एक्सप्लोरर
नेपाल में Gen-Z ने कहां-कहां लगाई आग, देखें खौफनाक तस्वीरें
नेपाल में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवाओं ने नेपाल के पीएम, राष्ट्रपति संसद भवन समेत कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की है.
नेपाल की सड़कें आग का गोला बन चुकी हैं. Gen-Z युवाओं का गुस्सा भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ उफान पर है. देश की राजधानी काठमांडू से लेकर कई इलाकों तक हिंसा की लपटें फैल चुकी हैं. प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों, नेताओं के घरों और संसद पर हमला बोल दिया है. चलिए जानते हैं नेपाल में Gen-Z ने कहां-कहां लगाई आग?
1/7

बता दें कि नेपाल में अब तक 19 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, सैकंडों घायल हैं. कर्फ्यू के बावजूद युवा सड़कों पर उतर आए हैं और आगजनी की खौफनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
2/7

सबसे बड़ा हमला काठमांडू की संसद भवन पर हुआ. हजारों प्रदर्शनकारी Gen-Z युवाओं ने संसद भवन में आग लगा दी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को भी आग के हवाले कर दिया. काले धुएं की लपटें आसमान छू रही थीं. कई जगहों पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई लेकिन भीड़ को काबू नहीं किया जा सका.
3/7

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का निजी आवास बालुवाटार भी निशाना बना. प्रदर्शनकारियों ने वहां तोड़फोड़ की और आग लगा दी. सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर के जरिए प्रधानमंत्री को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
4/7

इसके अलावा राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का आवास भी आग की चपेट में आ गया. प्रदर्शनकारियों ने इसे भी आग के हवाले कर दिया.
5/7

प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफा दे चुके गृहमंत्री रमेश लेखक के घर पर भी जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है.
6/7

इतना ही नहीं नेपाली कांग्रेस ऑफिस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ भी की.
7/7

यह आंदोलन 4 सितंबर को शुरू हुआ, जब सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब, एक्स समेत 26 प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया. बैन के बाद नेपाल की सड़कों पर हजारों की संख्या में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा और युवाओं ने जमकर बवाल काटा. भारी बवाल को देखते हुए बैन हटाया गया और पीएम ने इस्तीफा दे दिया लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं आ सकी.
Published at : 09 Sep 2025 08:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























