एक्सप्लोरर
भारत के साथ मैच शुरू होते ही कौन सी माला जपने लगे थे पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान? जानें ये क्या है
India-Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज था, ये मैच हमेशा की तरह काफी हाई वोल्टेज रहा और टीम इंडिया ने पाक को धूल चटा दी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार शुरुआत हो चुकी है. भारत ने पाकिस्तान को मात देते हुए सेमी फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
1/6

भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज था, ये मैच हमेशा की तरह काफी हाई वोल्टेज रहा और आखिरकार विराट कोहली के शानदार शतक के साथ टीम इंडिया ने पाक को धूल चटा दी.
2/6

इस मैच के दौरान कई वीडियो सामने आए, जिनमें एक पाकिस्तानी कैप्टन मोहम्मद रिजवान का भी था. इस वीडियो में रिजवान मैच शुरू होने के बाद एक माला जपते हुए नजर आ रहे हैं.
3/6

रिजवान जब कैमरे में नजर आ रहे थे तो उनके हाथ में ये छोटी माला दिख रही थी, जिसे वो लगातार घुमा रहे थे. कमेंट्री में भी इस बात का जिक्र हुआ और पाकिस्तानी कमेंट्रेटर ने बताया कि रिजवान अल्लाह को याद कर रहे हैं.
4/6

रिजवान का ये वीडियो देख कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या मुस्लिमों में भी हिंदू धर्म की तरह माला जपने का कोई तरीका है, या फिर मुस्लिम कौन सी माला जपते हैं.
5/6

दरअसल इस्लाम में इसे तस्बीह कहा जाता है, जिसमें माला फेरी जाती है. कई मुस्लिम ऐसा करते हैं और हमेशा अपने साथ एक माला रखते हैं. इस माला में 33, 99 या फिर 100 मोती हो सकते हैं. इसमें अलग-अलग शब्द बोलकर अल्लाह को याद किया जाता है.
6/6

हालांकि सिर्फ रिजवान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान को भी तस्बीह करते हुए देखा गया था. कई विदेशी दौरों में उन्हें माला जपते हुए देखा गया.
Published at : 24 Feb 2025 12:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























