एक्सप्लोरर
जया किशोरी पेरिस के जिस बैग की वजह से हो रहीं ट्रोल, उस पर क्या-क्या लिखा हुआ है?
इन दिनों जया किशोरी के बैग को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल हाल ही में जया किशोरी डिओर के बैग के साथ नजर आई थीं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बैग पर आखिर लिखा क्या होता है.
जया किशोरी इन दिनों विवादों से घिरी हुई हैं. इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तब विवाद खड़ा हो गया जब उन्हें डिओर के लग्जरी बैग के साथ देखा गया. डिओर की वेबसाइट के अनुसार यह बैग कॉटन और बछड़े की चमड़ी से बना है.
1/5

वहीं जया डिओर के कस्टमाइज बैग के साथ नजर आईं, जिसकी कीमत 2,10,000 रुपये बताई जा रही है.ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इस बैग पर लिखा क्या है. तो चलिए जानते हैं.
2/5

दरअसल जया किशोरी जिस कस्टमाइज बैग के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं उसपर “जया” लिखा हुआ है. बता दें इस तरह के ब्रांडेड बैग्स में कुछ बदलाव करके अपना नाम भी लिखवाया जा सकता है. लिहाजा जया ने भी अपने बैग को कस्टमाइज करवाया है.
Published at : 30 Oct 2024 04:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























