एक्सप्लोरर
ईरान में कितने भारतीय छात्र फंसे हैं और ये वहां क्या पढ़ने जाते हैं? जान लीजिए जवाब
एक अनुमान के मुताबिक, भारत से हर साल 20,000 से 25,000 स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में छात्र ईरान भी आते हैं.
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग एक भयानक मोड़ पर पहुंच गई है. इस जंग में अब अमेरिका भी कूद चुका है, जिसके बाद ईरान में भयंकर तबाही की आशंका जताई जा रही है.
1/6

मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के साथ भारत सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. दरअसल, ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिसमें से कई स्टूडेंट्स हैं और यहां पढ़ाई कर रहे हैं. बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय लोगों से तुरंत ईरान छोड़ने की अपील भी की है.
2/6

भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु भी लॉन्च किया है, जिसके तहत भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ईरान में कितने भारतीय रहते हैं? उसमें स्टूडेंट्स कितने हैं और वे यहां क्या पढ़ने जाते हैं.
3/6

एक अनुमान के मुताबिक, भारत से हर साल 20,000 से 25,000 स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में छात्र ईरान भी आते हैं और यहां की यूनिवर्सिटीज में हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लेते हैं.
4/6

जानकारी के मुताबिक, भारतीय छात्रों के लिए ईरान में सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स है. हालांकि, यहां सीधे तौर पर एमबीबीएस की डिग्री नहीं दी जाती, यहां डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री दी जाती है, जिसे MBBS के समकक्ष माना जाता है. ईरान में मेडिकल पढ़ाई काफी सस्ती है, जिस वजह से यहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं.
5/6

इसके अलावा ईरान शिया मुसलमानों के लिए धार्मिक शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र है. भारत से भी कई मुस्लिम यहां धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने आते हैं. खास बात यह है कि धार्मिक शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों को ईरान में कई सुविधाएं मिलती हैं, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च ईरानी सरकार उठाती है.
6/6

आंकड़ों के मुताबिक, जब ईरान-इजरायल संघर्ष शुरू हुआ था जब ईरान में करीब 10,000 भारतीय फंसे हुए थे, जिसमें से करीब 6000 स्टूडेंट्स थे. इसमें 2022 तक करीब 1500 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. संघर्ष शुरू होने के बाद भारत सरकार ने कई लोगों को बाहर भी निकाला है.
Published at : 22 Jun 2025 08:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























