एक्सप्लोरर
ईरान में कितने भारतीय छात्र फंसे हैं और ये वहां क्या पढ़ने जाते हैं? जान लीजिए जवाब
एक अनुमान के मुताबिक, भारत से हर साल 20,000 से 25,000 स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. इसमें बड़ी संख्या में छात्र ईरान भी आते हैं.
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग एक भयानक मोड़ पर पहुंच गई है. इस जंग में अब अमेरिका भी कूद चुका है, जिसके बाद ईरान में भयंकर तबाही की आशंका जताई जा रही है.
1/6

मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के साथ भारत सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. दरअसल, ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जिसमें से कई स्टूडेंट्स हैं और यहां पढ़ाई कर रहे हैं. बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय लोगों से तुरंत ईरान छोड़ने की अपील भी की है.
2/6

भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु भी लॉन्च किया है, जिसके तहत भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ईरान में कितने भारतीय रहते हैं? उसमें स्टूडेंट्स कितने हैं और वे यहां क्या पढ़ने जाते हैं.
Published at : 22 Jun 2025 08:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























