एक्सप्लोरर
भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट HR88B8888, दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन-सी?
हरियाणा में एक शख्स ने नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसका पैटर्न खास है क्योंकि इसमें लगातार आठ नंबर दिखाई देते हैं और बीच में बी भी 8 जैसा बना हुआ है.
ज्यादातर भारतीय 20 से 30 लाख रुपये से नीचे की कारों में ही सफर करते हैं. वहीं कुछ अमीर लोग 50 लाख या एक करोड़ रुपये की कार लेते हैं. लेकिन हरियाणा के एक शख्स ने कार ही नहीं बल्कि उसके नंबर प्लेट पर भी करोड़ों खर्च कर दिए. दरअसल हरियाणा में एक शख्स ने अपनी गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. इसके साथ ही यह अब तक की भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट बन गई. वहीं दुनिया में भी ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिनकी कीमत जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट तो HR88B8888 है, लेकिन दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है.
1/7

हरियाणा में एक शख्स ने अपनी कार की नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसका पैटर्न खास है क्योंकि इसमें लगातार आठ नंबर दिखाई देता है और बीच में बी भी 8 जैसा बना हुआ है.
2/7

इस नंबर की नीलामी fancy.parivahan.gov.in पर हुई .50,000 की बेस प्राइस से शुरू हुई इस नीलामी में 45 लोगों ने हिस्सा लिया. धीरे-धीरे बोली बढ़ती चली गई और 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी.
3/7

HR हरियाणा का कोड है. वहीं 88 जिले का कोड बी सीरीज को दिखाता है और 8888 यूनिक नंबर है. इस पूरे नंबर का पैटर्न देखने में लगातार आते 8 जैसा लगता है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हुई.
4/7

ऑक्शन के नियमों के अनुसार खरीददार का नाम जारी नहीं किया जाता है. वहीं नीलामी शुक्रवार से सोमवार तक चलती है और बुधवार शाम 5 बजे रिजल्ट बताया जाता है.
5/7

हरियाणा के इस नए रिकॉर्ड से पहले केरल की एक लग्जरी कार के लिए 45.99 लाख रुपये में KL 07 DG 0007 नंबर खरीदा गया था. इसे केरल की एक टेक कंपनी के सीईओ ने लिया था.
6/7

अगर दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट के बात करें तो दुनिया में P 7 नंबर प्लेट 123 करोड़ रुपये में बिकी थी. इसकी बोली 55 मिलियन दिरहम तक पहुंची जो दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है. इससे पहले अबू धाबी में नंबर 1 वाली प्लेट 52.2 मिलियन दिरहम में बिक चुकी है.
7/7

fancy.parivahan.gov.in पर हर सप्ताह नीलामी होती है. ऐसे में लोग ऑनलाइन बोली लगाकर अपनी पसंद का वीआईपी नंबर ले सकते हैं.
Published at : 27 Nov 2025 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























