एक्सप्लोरर
ट्रेन के टिकट पर लिखे CURR_AVBL का क्या है मतलब? इससे टिकट बुकिंग में बचेगा पैसा
जब आप ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो वहां आपको कई सारे शॉर्ट फॉर्म वर्ड मिलते है. जिन्हें समझ पाना मुश्किल होता है. कुछ बर्थ का स्टेटस CURR_AVBL दिखाता है. आइए आपको इसका सही मतलब समझाते है.
रेलवे शॉर्ट फॉर्म
1/5

आजकल किसी को लंबा सफर तय करना हो तो सबसे पहले ट्रेन का ही ख्याल आता है. रोज़ाना करोड़ो की तादाद मे लोग भारतीय रेलवे से सफर कर रहे हैं. तो ऐसे में लोग पहले से ही सीट/बर्थ बुक करा लेते हैं जिससे उन्हें सफर के दिन सीट उपलब्ध ना होने की वजह से परेशानी का सामना ना करना पड़े.
2/5

सीट पूरी फुल हो जाने के बाद टिकट बुक करने वालों को वेटिंग में टिकट दे दी जाती है. कन्फर्म टिकट वाले यात्री जब टिकट रद्द करते है तो वेटिंग या आरएसी के टिकट कन्फर्म हो जाते हैं|
Published at : 31 Mar 2023 04:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























