एक्सप्लोरर
ईरान अब तक क्यों नहीं बना पाया परमाणु बम? जानिए कब-कब हुए उसके परमाणु ठिकानों पर हमले
ईरान लंबे समय से बहुत ही गुप्त तरीके से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है. इसमें उसको पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया की मदद भी मिली थी.
इजरायल और ईरान के बीच जंग का दायरा बढ़ता जा रहा है. दोनों देश बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन की मदद से एक-दूसरे के प्रमुख शहरों को निशाना बना रहे हैं, जिससे दोनों मुल्कों में तबाही मची हुई है. मिडिल ईस्ट के दो कट्टर देशों के बीच इस जंग की वजह परमाणु हथियार हैं.
1/8

इजरायल एक परमाणु हथियार संपन्न देश है, तो ईरान लंबे समय से परमाणु क्षमता हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इजरायल का मानना है कि अगर ईरान ने परमाणु बम बना लिया तो यहूदियों का अस्तित्व संकट में आ जाएगा. 13 जून को जब इजरायल ने ईरान पर हमले किए तो परमाणु ठिकानों को ही निशाना बनाया गया.
2/8

हालांकि, सोचने वाली बात यह है कि ईरान 1950 से परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है, यहां तक कि उसे परमाणु बम बनाने की तकनीक भी मिल चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ईरान अब तक परमाणु बम क्यों नहीं बना पाया?
Published at : 22 Jun 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























