एक्सप्लोरर
पहली बार रवाना हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, जिसमें है 40 रेस्टोरेंट! देखिए अंदर से कैसा है
दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज 'आइकॉन ऑफ द सी' अपने पहले सफर पर निकल पड़ा है. इस क्रूज ने मियामी बंदरगाह से अपने पहली यात्रा शुरू की. रॉयल कैरेबियन समूह का ये क्रूज सात दिनों में फ्लोरिडा पहुंचेगा.
आइकॉन ऑफ द सी
1/5

आइकॉन ऑफ द सीज को लेकर कहा जा रहा है कि ये टाइटेनिक जैसा ही एक जहाज, जिसका सपना 50 वर्षों से भी अधिक समय से देखा जा रहा था.
2/5

इस जहाज को 20 डेक पर आठ हिस्सों में बांटा गया है. इसमें ऐसी-ऐसी सुविधाएं जिनके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. अकेले खाने पीने की बात करें तो इस एक क्रूज पर 40 से ज्यादा रेस्तरॉ है.
Published at : 28 Jan 2024 04:01 PM (IST)
और देखें
























