एक्सप्लोरर
American Delta Force: कैसे होती है अमेरिकी डेल्टा फोर्स की ट्रेनिंग, भारत में इसके मुकाबले कौन से कमांडो?
American Delta Force: हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला पर एक बड़ी कार्रवाई की है, जिस को अंजाम डेल्टा फोर्स ने दिया है. आइए जानते हैं डेल्टा फोर्स की ट्रेनिंग कैसे होती है.
American Delta Force: वेनेजुएला में हाल ही में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद दुनिया की सबसे सीक्रेट और जानलेवा स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट में से एक पर सब की नजर टिक चुकी हैं. अपनी सटीकता और गोपनीयता के लिए मशहूर डेल्टा फोर्स ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने के ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसी बीच आइए जानते हैं कि आखिर डेल्टा फोर्स की ट्रेनिंग कैसे होती है और भारत में इसके मुकाबले कौन से कमांडो हैं.
1/6

डेल्टा फोर्स आम मिलिट्री पूल से भर्ती नहीं करती है. उम्मीदवार आमतौर पर 75th रेंजर रेजीमेंट और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी स्पेशल फोर्सज जैसे एलिट यूनिट्स से आते हैं. हालांकि तकनीकी रूप से यह दूसरी ब्रांच के लिए भी खुला है लेकिन उम्मीद यह होती है कि उन्हें हाई रिस्क वाले युद्ध के माहौल में पहले से ही अनुभव हो.
2/6

सिलेक्शन का दौर लगभग 4 हफ्तों तक चलता है और जानबूझकर इसे काफी रहस्यमय रखा जाता है. बेसिक फिजिकल टेस्ट पुश-अप्स, सिट-अप्स और 3.2 किमी की दौड़ सिर्फ वार्म अप होते हैं. असली फिल्टर उबड़-खाबड़ इलाके में रात में लैंड नेविगेशन है. इसमें दूरियां बढ़ती हैं और वजन 35 से 45 पाउंड तक बढ़ जाता है. इस टेस्ट में लगभग 90% फेल हो जाते हैं.
Published at : 04 Jan 2026 02:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























