एक्सप्लोरर
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके पाकिस्तान को कितना नुकसान? यहां समझ लें पूरा गणित
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, पर भारत ने वहां मैच खेलने से मना कर दिया. अब पाक को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. जितना खर्च हुआ उस हिसाब से कमाई नहीं हुई.
Champions Trophy 2025: बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया है. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारत की इस जीत से पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंची है. इस आयोजन के लिए पाकिस्तान ने पानी की तरह पैसा बहाया था. 29 साल के बाद आईसीसी के टूर्नामेंट का पाकिस्तान में आयोजन हुआ था, लेकिन भारत ने वहां खेलने से मना कर दिया. इसके बाद सभी मैच दुबई में हुए और इससे पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.
1/7

इस टूर्नामेंट के शुरू में भी भारत ने पाकिस्तान में खेलने के लिए मना कर दिया था. दरअसल भारतीय टीम के फैंस दुनियाभर में फैले हैं, ऐसे में मैच होने पर जब फैंस स्टेडियम में पहुंचते हैं तो अच्छा खासा रेवेन्यू आता है.
2/7

रेवेन्यू के चलते उस देश की अर्थव्यवस्था में भी तेजी आती है. पाकिस्तान ने भारी भरकम रकम खर्च करके टूर्नामेंट का आयोजन किया था, लेकिन भारत के मना करने से पाकिस्तान की हालत खराब है.
3/7

बची खुची हालत खुद पाकिस्तान ने खराब कर ली. पाकिस्तानी टीम लीग मैचों में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में दर्शक भी कम पहुंचे तो पूरे टिकट नहीं बिक पाए, जिससे पाकिस्तान को नुकसान हुआ.
4/7

दरअसल पाकिस्तान में आतंक का साया है. इस वजह से वहां पर कोई मैच नहीं होता है. पिछली बार 1996 में आईआईसी के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. तब से लेकर अब तक वैश्विक लेवल पर ये पाकिस्तान का आयोजन था.
5/7

इसके लिए रावलपिंडी, कराची और लाहौर के स्टेडियमों को अपग्रेड किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट थी. इसके लिए पाकिस्तान ने करीब 64 मिलियन डॉलर यानि करीब 558 करोड़ रुपये खर्चे थे.
6/7

पाकिस्तान को ICC से होस्टिंग फीस के रूप में 52 करोड़ रुपये यानि 6 मिलियन डॉलर मिलेंगे. क्योंकि टिकट की बिक्री से पाकिस्तान को ज्यादा कमाई नहीं हुई है.
7/7

पाकिस्तान में विदेशी दर्शक भी कम संख्या में पहुंचे और इस वजह से टूर्नामेंट से उतनी कमाई नहीं हुई, जितना पाकिस्तान के रुपये खर्च हो गए. इस वजह से पाकिस्तान को लगभग 195 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Published at : 10 Mar 2025 04:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























