एक्सप्लोरर
Instagram Followers: इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोअर्स बनाने हैं तो कितने पैसे लगेंगे, कैसे होता है पेड प्रमोशन?
Instagram Followers: इंस्टाग्राम अब कमाई का एक बड़ा साधन बनता जा रहा है. हर कोई इंस्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहता है. आइए जानते हैं की 5000 फॉलोअर्स को पाने में कितना खर्च आता है.
Instagram Followers: आज के डिजिटल युग में हर कोई अपनी इंस्टाग्राम उपस्थिति को और ज्यादा बढ़ाना चाहता है. अब चाहे वह पर्सनल ब्रांडिंग के लिए हो, छोटे व्यवसायों के लिए हो या फिर नए अवसरों की तलाश में. लेकिन लोगों द्वारा पूछे जाने वाला सबसे आम सवाल यह है कि इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोअर्स को पाने में कितना खर्च आता है. तो आइए जानते हैं कि क्या है इस सवाल का जवाब.
1/6

नकली फॉलोवर्स के विपरीत असली फॉलोअर्स ऑर्गेनिक जुड़ाव और पेड प्रमोशंस के जरिए से आते हैं. 5000 असली फॉलोअर्स तक पहुंचाने की लागत 3000 से 10000 या उससे ज्यादा तक हो सकती है. लेकिन यह आपके दर्शकों की संख्या, लक्षित देश और विज्ञापन की प्रभावशीलता पर आधारित होती है. आपका कंटेंट जितना शानदार प्रदर्शन करेगा आप प्रति फॉलोअर उतना ही कम खर्च करेंगे.
2/6

इंस्टाग्राम के पेड प्रमोशन मेटा विज्ञापनों द्वारा चलाए जाते हैं. इसका मतलब हुआ कि आप खास जनसांख्यिकी, रुचियां और स्थान के आधार पर असली ऑडियंस तक पहुंच रहे हैं.
3/6

पेड प्रमोशन को शुरू करने के लिए आपको अपने अकाउंट को बिजनेस या फिर क्रिएटर अकाउंट में बदलना होगा. यह सेटिंग इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल टूल्स को अनलॉक करती है. इसके बाद आपको इनसाइट्स, एनालिटिक्स और प्रमोट जैसे विकल्प देखने को मिलेंगे. प्रोफेशनल अकाउंट होने से आपको टारगेट विज्ञापन, ब्रांडेड कंटेंट और पोस्ट शेड्यूलिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
4/6

प्रमोशन तभी सफल होता है जब आप सही पोस्ट को चुनते हैं. जैसे कुछ ऐसी फोटो, रियल या फिर कैरोसेल चुनें जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हो. इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि कंटेंट ही सबसे जरूरी है. कोई भी विज्ञापन कमजोर या फिर बेकार कंटेंट की भरपाई नहीं कर सकता.
5/6

पोस्ट चुनने के बाद उसके नीचे प्रमोट करें या फिर पोस्ट बूस्ट करें के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद इंस्टाग्राम पूछेगा कि आप अपनी ऑडियंस को कहां भेजना चाहते हैं. अगर आप का लक्ष्य फॉलोअर्स बढ़ाना है तो 'आपकी प्रोफाइल' चुनें. इसके बाद आप उम्र, लिंग, रुचियां और स्थान चुनकर अपनी ऑडियंस को लक्षित कर सकते हैं. इससे आपका प्रचार उन लोगों तक ही पहुंचेगी जिनकी आपको फॉलो करने की सबसे ज्यादा संभावना है.
6/6

इंस्टाग्राम आपको एक दैनिक बजट ₹100 से ₹200 प्रतिदिन जितना कम और प्रचार अवधि 1 से 30 दिन तक निर्धारित करने की पूरी सुविधा देता है. शुरुआत में आप छोटे बजट से पहल कर सकते हैं और परिणाम के आधार पर इसे बढ़ा सकते हैं.
Published at : 12 Nov 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























