एक्सप्लोरर
कितने में आती है चांगथांगी बकरी, जिसकी ऊन से बनती है पश्मीना शॉल?
Changthangi Goat Cost: जिस पश्मीना को दुनिया शान से ओढ़ती है, उसको भेड़ से नहीं, बल्कि बकरी की ऊन से बनाया जाता है. आइए जानते हैं कि इस बकरी की कीमत क्या होती है.
लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में रहने वाली चांगथांगी बकरी को दुनिया में सबसे खास माना जाता है. यही वह प्रजाति है जिसकी मुलायम और गर्म ऊन से पश्मीना शॉल बनती है, जिसे पहनना सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. लेकिन इसके पीछे की असली कहानी है उस बकरी की, जिसकी ऊन निकालने में सालों लग जाते हैं. यह बकरी जितनी खूबसूरत होती है, उतनी ही महंगी भी.
1/7

भारत में एक चांगथांगी बकरी की औसत कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक होती है, लेकिन यह तो सामान्य दर है. बकरी की उम्र, ऊन की गुणवत्ता, सेहत और प्रजनन क्षमता जैसी चीजें कीमत को ऊपर-नीचे करती रहती हैं.
2/7

कई बार ऊन की बेहतर गुणवत्ता के कारण कीमत इससे भी अधिक हो जाती है. स्थानीय चरवाहों के अनुसार नर बकरियों की कीमत ऊन के हिसाब से 350 से 375 रुपये प्रति किलो, जबकि मादा की कीमत 280 से 320 रुपये प्रति किलो तक रहती है.
Published at : 20 Nov 2025 07:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























