एक्सप्लोरर
व्हिस्की के कितने पेग पीने के बाद होने लगता है नशा, जानिए क्या कहता है साइंस
शराब पीने के बाद अक्सर लोग बहक जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कितने पेग पीने के बाद इंसान को नशा चढ़ना शुरू होता है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको हम इसे जुड़े तथ्य समझाते हैं.
शराब हर किसी इंसान के शरीर पर एक जैसा असर नहीं करती. कुछ लोगों को शराब दो पेग में ही चढ़ जाती है तो कुछ लोगों को ये 6 पेग के बाद भी नहीं चढ़ती. ये आपके शरीर और दिमाग पर निर्भर करता है कि आपको शराब कितनी देर में चढ़ेगी.
1/4

इसके अलावा नशा आपको कितनी देर में चढ़ेगा और कितना चढ़ेगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप व्हिस्की के साथ किस तरह का चखना ले रहे हैं. अगर आप हैवी प्रोटीन और फैट वाला चखना ले रहे हैं तो आपको नशा देर से चढ़ेगा औ कम चढ़ेगा. जबकि अगर आप हल्का चखना ले रहे हैं तो नशा जल्दी चढ़ता है.
2/4

जिस तरह से अलग-अलग लोगों को नशा चढ़ने में अलग-अलग वक्त लगता है. उसी तरह से नशा उतरने में भी होता है. कुछ लोगों का नशा कुछ घंटे में उतर जाता है तो कुछ लोग कई घंटों तक इसका शिकार रहते हैं. कुछ लोगों में तो हैंगओवर एक दिन बाद तक देखा गया है.
Published at : 02 May 2024 10:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट

























