एक्सप्लोरर
भारत के मुकाबले पाकिस्तान के कितने फाइटर प्लेन होते हैं क्रैश? जान लीजिए जवाब
Fighter Planes Crash: बीते दिन राजस्थान के चुरू में सेना का एक प्लेन क्रैश हो गया था. चलिए जानें कि भारत में सबसे ज्यादा फाइटर प्लेन क्रैश होते हैं, या फिर पाकिस्तान में ऐसा होता है.

बीते दिन राजस्थान के चुरू में वायुसेना का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो गया था. वहां के ग्रामीणों का कहना था कि जब उन्होंने वो मंजर देखा तो उनके घरों के ऊपर कम ऊंचाई पर नियंत्रण खो चुका था. विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई थी, लेकिन पायलट जेट को रिहाइशी निकालकर जैसे-तैसे लेकर गए. इसके बाद विमान खेत में क्रैश हो गया. चलिए जान लेते हैं कि भारत के मुकाबले पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट क्रैश होते हैं.
1/7

भारतीय सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है. भारतीय वायुसेना के पास कई तरह के फाइटर जेट्स हैं, जो कि किसी भी युद्ध की परिस्थिति से निपट सकते हैं.
2/7

भारत के पास डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट की संख्या 130 है, जो कि पाकिस्तान के 90 विमानों से कहीं ज्यादा है. इन फाइटर जेट्स में सुखोई, मिराज और राफेल जैसे विमान शामिल हैं.
3/7

पाकिस्तान के विमान पुराने हो चुके हैं और उनके पास भारत के मुकाबले बहुत कम एडवांस्ड एयरक्राफ्ट है. पाकिस्तानी सेना मुख्यत: F-16, JF-17 थंडर कुछ मिराज-III विमानों पर निर्भर करती है.
4/7

भारतीय वायुसेना के विमान हादसों पर नजर डालें तो मार्च से लेकर बीते दिन तक सिर्फ जैगुआर के ही तीन विमान क्रैश हो चुके हैं. इसके अलावा 2024 में मिग 29 के दो विमान क्रैश हुए थे.
5/7

इससे पहले साल 2019, 2021, 2022 और 2023 में कुल पांच फाइटर प्लेन हादसे का शिकार हो गए थे.
6/7

पाकिस्तान की बात करें तो साल 2024 में उनका जेएफ-17 थंडर ब्लॉक-2 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था.
7/7

इसके अलावा आज से करीब पांच साल पहले पाकिस्तान का जेट एफ-16 23 मार्च को परेड की रिहर्सल के दौरान क्रैश हो गया था. इसके अलावा भी पाकिस्तान के कुछ विमान क्रैश हुए हैं, जिनकी डिटेल नहीं है.
Published at : 11 Jul 2025 06:56 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement