IND vs SA 2nd ODI: ये तो हद हो गई... लगातार 20वीं बार टॉस हारा भारत, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs SA 2nd ODI: IND vs SA 2nd ODI: केएल राहुल जब रायपुर में टॉस हारे तो वो हुआ जिसकी संभावना 10 लाख मैचों में सिर्फ 1 बार होती है. टीम इंडिया वनडे में लगातार 20वीं बार टॉस हारी है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे रायपुर में खेला जा रहा है. केएल राहुल टॉस हारे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं टॉस की काफी प्रैक्टिस कर रहा हूं, लेकिन काम नहीं बन रहा है. बता दें कि टीम इंडिया वनडे में लगातार 20वीं बार टॉस हार चुकी है, जिसकी संभावना 10 लाख मैचों में 1 बार होती है.
रायपुर में केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कहा, "मानदारी से बताऊं तो, टॉस में मुझ पर सबसे ज़्यादा प्रेशर रहा है. प्रैक्टिस कर रहा हूं, लेकिन यह काम नहीं कर रहा है (हंसते हुए). पिछले मैच से बहुत सारी पॉजिटिव बातें हुईं. हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है, लड़के अच्छी लय में हैं."
राहुल ने आगे कहा, ओस से बहुत फ़र्क पड़ता है, यह इंडिया में ऐसा समय है, हम इसकी उम्मीद कर रहे थे. गेंदबाजों ने इस बारे में बात की है और टैक्टिक्स बनाई हैं. पिछले गेम से हमें भी कॉन्फिडेंस मिला है."
भारत ने ODI में आखिरी बार टॉस कब जीता था?
15 नवंबर, 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हुआ था. इसमें टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस जीता था. इसके बाद भारत इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस और मैच हारा, बस उसी के बाद से हर वनडे में भारत टॉस हारा ही है. कप्तान बदले, रोहित शर्मा से शुभमन गिल आए, फिर अब केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया की किस्मत नहीं बदली.
टीम इंडिया पहली टीम है, जो वनडे में लगातार 20 बार टॉस हार चुकी है. हालांकि इस मामले में पहले नंबर रहने का अनचाहा रिकॉर्ड टीम पहले ही तोड़ चुकी थी. भारत 20 बार लगातार टॉस हारा है, जबकि लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड है. नीदरलैंड ने 18 मार्च, 2011 से 27 अगस्त, 2023 के बीच कुल 11 बार टॉस हारे थे. टीम इंडिया 19 नवंबर, 2023 से अभी तक (3 दिसंबर, 2025) कुल 20 बार टॉस हार चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















