एक्सप्लोरर
History Of Tea: कैसे हुई थी चाय की उत्पत्ति, इस अनोखी कहानी को सुनकर नहीं होगा यकीन
History Of Tea: चाय की उत्पत्ति एक संयोग से हुई थी. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी और चीन से क्या है इसका संबंध.
History Of Tea: भारत में लगभग सभी को अपने दिन की शुरुआत एक गर्म चाय से करने की आदत है. लेकिन इस चाय की शुरुआत किसी लैब में प्लान करके नहीं हुई थी बल्कि इसकी उत्पत्ति पूरी तरह से सहयोग था. आइए जानते हैं कैसे हुई चाय की उत्पत्ति और क्या है इसका इतिहास.
1/6

कहानी प्राचीन चीन में शेन नुंग से शुरू होती है. लगभग 2737 ईसा पूर्व उन्होंने विद्वान शासक के रूप में राज किया. वे स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य में काफी ज्यादा विश्वास रखते थे. बीमारियों से बचने के लिए वह पीने से पहले पानी को उबालते थे.
2/6

एक दिन जब सम्राट शेन नुंग अपने बगीचे में पानी उबल रहे थे तो हवा के एक झोंके से पास की एक जंगली झाड़ी से कुछ पत्तियां बर्तन में गिर गई. सम्राट ने देखा कि पानी का रंग और खुशबू बदल चुकी है. उन्होंने पानी को फेंकने के बजाय उसे चखा. चखने के बाद उन्हें ताजगी और ऊर्जा महसूस हुई.
Published at : 26 Dec 2025 09:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























