एक्सप्लोरर
फैशन के लिए नहीं बनी थी जींस, कुछ और थी इसे बनाने की वजह! पढ़िए इसकी दिलचस्प कहानी
फैशन की दुनिया में जींस इंडस्ट्री का एक अलग स्थान है. लेकिन जिस जींस को फैशन का हिस्सा समझा जाता है, असल में उसको बनाने के पीछे का मकसद कुछ और ही था. आइए इस बारे में थोड़ा और जानते हैं.
जींस
1/5

जींस का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है. इसका आविष्कार 19वीं सदी में हुआ था. इसे फ्रांस के शहर NIMES में बनाया गया था. जिस कपडे़ से जींस बनी उसे फ्रेंच में Serge कहा जाता है. इसलिए इसे "Serge de Nimes" नाम दिया गया. समय के साथ इसका नाम शॉर्ट होकर Denims (डेनिम्स) हो गया.
2/5

समय के साथ डेनिम्स पूरे यूरोप में काफी पॉपुलर हो गई. इसे सेलर्स यानी नाविकों ने काफी पसंद किया. सेलर्स के सम्मान के लिए लोगों ने उन्हें जीन्स निकनेम दिया.
Published at : 31 May 2023 04:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























