एक्सप्लोरर
पाकिस्तान-अफगानिस्तान की इस पर्वत श्रृंखला का क्या है ‘हिंदू’ कनेक्शन, रामायण काल से भी है ताल्लुक
Hindu Kush Mountains History: हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में बहुत से रहस्य छिपे हुए हैं. एक पर्वत ऐसा भी है, जो कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है, लेकिन इसके नाम में हिंदू है. चलिए जानें कि क्यों.
हिमालय पर्वत श्रंखला बहुत बड़ी है. इसमें अलग-अलग पर्वतों का अपना महत्व है. इसी में से एक है हिंदुकुश की पहाड़ियां जो कि पामीर पर्वतों से जाकर जुड़ती हैं. हिंदुकुश पर्वतमाला अफगानिस्तान और पाकिस्तान में स्थित है. इस पर्वतमाला के उस पार से भारत में आने का आसान रास्ता भी कहलाता है. लेकिन इस पर्वतमाला का नाम हिंदुकुश क्यों है, क्या कभी इस बारे में सोचा है. आइए आज जानते हैं.
1/7

हिंदुकुश बहुत ही पुरानी और लंबी पर्वत श्रृंखला है. ये पहाड़ियां बहुत सुंदर हैं और शांतिपूर्णं दिखाई देती हैं. ये हमेशा बर्फ से ढंकी रहती हैं.
2/7

यह पर्वत करीब 800 किलोमीटर लंबा है और हिमालय से जुड़ा है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौजूद इन पहाड़ियों का नाम हिंदुकुश कैसे पड़ा.
Published at : 01 Jul 2025 08:29 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























