एक्सप्लोरर
हर 26 सेकेंड में थर-थर कांप रही अपनी पृथ्वी, अब तक जवाब नहीं खोज पाए वैज्ञानिक
Earth Vibration: धरती हर 26 सेकंड में कांपने की तरह तरंग छोड़ती है, जिसे वैज्ञानिक अब तक पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं. यह घटना पृथ्वी के भीतर छिपे रहस्यों को उजागर करने की कोशिश हो सकती है.
पृथ्वी हर 26 सेकंड में एक हल्की दिल की धड़कन जैसी तरंग छोड़ती है. यह घटना कई दशकों से हो रही है, लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने इस पर गंभीर रिसर्च शुरू की है. इसे पहली बार करीब 2005 में नोटिस किया गया था. आमतौर पर भूकंप जैसी गतिविधियों को हम महसूस कर सकते हैं, लेकिन यह 26 सेकंड का कंपन इतना हल्का होता है कि इंसान इसे महसूस नहीं कर पाते. यह किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं करता, लेकिन धरती के अंदर क्या चल रहा है, इसकी जानकारी जरूर देता है.
1/7

image वैज्ञानिक इसे सीस्मिक नॉइज यानी पृष्ठभूमि में होने वाली हलचल से जोड़ते हैं. दरअसल सूरज जब पृथ्वी को असमान रूप से गर्म करता है, तो इससे हवाएं, तूफान और समुद्री लहरें बनती हैं.
2/7

जब समुद्र की लहरें किनारों से टकराती हैं, तो उनकी ऊर्जा जमीन तक पहुंचती है और धीरे-धीरे पूरी धरती में फैल जाती है. यही ऊर्जा कंपन के रूप में वैज्ञानिकों के उपकरण पकड़ लेते हैं.
Published at : 09 Sep 2025 08:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























