एक्सप्लोरर
लंबे समय तक चीन के कब्जे के चलते इस देश की आदत में शामिल हो गया माफी मांगना! हर बात पर बोलते हैं सॉरी
सॉरी बोलना एक अच्छी आदत है. जब हम कोई गलती करते हैं या किसी को परेशान करते हैं तो हमें सॉरी बोलना चाहिए, लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जो हर बात में सॉरी बोलते हैं.
गलती होने पर आपने किसी से माफी जरूर मांगी होगी, लेकिन आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां हर बात पर माफी मांगी जाती है.
1/5

इस देश की होटल में भी किसी का स्वागत माफी मांगकर ही किया जाता है. वहींं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां किसी को ईमैल भेजने पर सबसे पहला शब्द माफी ही लिखा होता है.
2/5

दरअसल इस देश का नाम ताइवान है. ताइवान के लोग हर बात में एक दूसरे से माफी मांगते हुए दिख जाएंगे.
Published at : 01 Mar 2024 01:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























