एक्सप्लोरर
क्या वाकई जंग होने के बाद 50 साल पीछे चले जाते हैं देश? जानें कितना होता है नुकसान
War Takes Country Back 50 Years: युद्ध दो न्यूक्लियर देशों के लिए खतरनाक हो सकता है. लेकिन क्या अगर दो देशों के बीच युद्ध होता है तो देश 50 साल पीछे चले जाते हैं. चलिए जानें.
युद्ध किसी भी देश के लिए फायदेमंद नहीं होता है. इससे न सिर्फ मानवता की हानि और क्षति होती है, बल्कि यह मौत और विनाश का भी कारण बनती है. युद्ध शारीरिक और मानसिक तौर पर भी देशों को क्षति पहुंचाते हैं. युद्ध में असल में किसी की हार-जीत नहीं होती है, बल्कि इसमें शामिल सभी लोगों को इसका परिणाम भुगतना पड़ता है. इसका असर दूसरे देशों पर भी होता है. कहते हैं कि जंग में देश 50 साल पीछे चले जाते हैं. आखिर कितना नुकसान होता है.
1/7

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ चुका है. दोनों देशों की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के बाद यह सवाल हो रहा है कि अब आखिर क्या होगा.
2/7

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा? रिपोर्ट की मानें इसको लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लग तो रहा है कि किसी न किसी तरह का मिलिट्री एक्शन तो होगा.
Published at : 30 Apr 2025 06:36 PM (IST)
और देखें

























