एक्सप्लोरर
सोते हुए शरीर में कुछ देर के लिए हो जाता है लकवा? जानें क्या कहता है साइंस
आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि अचानक आप नींद में जाग गए हों और अपने हाथ पैर भी नहीं हिला पाते. चलिए जानते हैं कि इस स्थिति के बारे में साइंस क्या कहता है.
सोते समय कई बार हम क्या करते हैं इसका अंदाजा नहीं होता, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि आप सो रहे हों और अचानक आप एक ही स्थिति में रह जाएं, उस समय आप चाहे हिलना-डुलना चाहें या फिर अपना सिर उठाना चाहें आप कुछ नहीं कर पाते.
1/5

उस समय ऐसा लगता है कि आप जोर से चिल्लाना चाह रहे हों लेकिन आपके गले से आवाज भी नहीं निकलती, उस समय ऐसा महसूस होता है कि सीने में कुछ भारी सा सामान रख दिया गया है.
2/5

कभी-कभी इस स्थिति में ऐसा भी महसूस होता है कि कोई सीने में बैठ गया है, आप सांस भी नहीं ले पाते. तो बता दें ये कोई डरावना सपना नहीं है और ना ही कोई भूत-प्रेच का चक्कर है बल्कि मेडिकल की भाषा में इसे स्लीप पैरालिसिस कहा जाता है.
Published at : 03 Aug 2024 10:43 AM (IST)
और देखें
























