एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं केले का कोई पेड़ नहीं होता...? तो जिस पर केले उगते हैं उसे क्या बोलते हैं?
केले का फल सबसे आम फल है. यह हर मौसम में मिल जाता है. यह तो आप जानते ही होंगे कि केले का फल गुच्छे में लगता है. लेकिन, जिस पेड़ पर यह लगता है, उसे पेड़ की श्रेणी में नहीं गिना जाता है.
केले का पेड़
1/6

वनस्पति विज्ञान के दृष्टिकोण में केले के पेड़ को पेड़ों की श्रेणी से बाहर रखा गया है. बेशक इसके आकार को देखकर लोग इसे पेड़ कहते हैं, लेकिन केले का पेड़ असल में पेड़ नहीं होता. वनस्पति विज्ञान के मुताबिक यह मेहंदी, पुदीना, तुलसी या अन्य जड़ी बूटियों जैसा एक पौधा है.
2/6

दरअसल, पौधों को झाड़ी, पेड़ और जड़ी-बूटियों में वर्गीकृत किया गया है. इनमें से पेड़ उन्हे कहा जाता है, जिनके तनों में लिग्निन होता है. आसान भाषा में कहें तो पेड़ के तने से हम लकड़ी प्राप्त कर सकते हैं. झाड़ियों में जड़ के पास से ही कई तने निकलते हैं. इनके तने बहुत पतले होते हैं.
Published at : 05 May 2023 03:10 PM (IST)
और देखें
























