एक्सप्लोरर
टिक-टिक की सुई एक दिन पूरा करने में अब लगाएगी 25 घंटे? पहले 23 घंटे का होता था दिन
हमेशा से दिन में 24 घंटे नहीं हुआ करते थे. डायनासोर के समय के दौरान एक दिन में 23 घंटे होते थे. अब वैज्ञानिकों ने 25 घंटे होने का दावा किया है.
एक दिन पूरा होने में अब लगेंगे 25 घंटे?
1/5

तकनीकी यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पृथ्वी के घूमने के ट्रेंड के कारण एक दिन में 25 घंटे भी हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह खगोल विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि पृथ्वी की घूमन में उतर-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण होता है.
2/5

TUM की इस रिसर्च के प्रोजेक्ट लीडर उलरिच श्रेइबर ने बताया कि पृथ्वी के रोटेशन में इस तरह का बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है.
Published at : 08 Dec 2023 10:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























