एक्सप्लोरर
Heatwave: कितने तापमान पर हो जाता है हीटवेव का ऐलान? कितने होते हैं कलर कोड
Heatwave in India: गर्मी से उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों का हाल बेहाल है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आख़िर ये हीट वेव होती क्या है.
आमतौर पर भयंकर गर्मी को लू कहा जाता है, ये स्थिति आमतौर पर उच्च तापमान में मार्च से जून के बीच होती है. जो इंसानों के लि बेहद ख़तरनाक भी हो सकती है.
1/5

अब सवाल ये उठता है कि आख़िर ये तय कैसे होता है कि लू है या नहीं. तो बता दें कि अलग-अलग देशों में लू की तकनीकी परिभाषा को लेकर अलग-अलग मानक हैं.
2/5

भारतीय मौसम विभाग हीट वेव का अलर्ट जारी करते समय मैदानी और हील इलाक़ों के लिए अलग-अलग मापदंड तय करता है.
Published at : 24 Apr 2024 12:26 PM (IST)
और देखें



























