एक्सप्लोरर
Endangered Animals: दुनिया में ये जीव हैं विलुप्त होने की कगार पर, इनकी संख्या में है भारी गिरावट! यहां देखें
Endangered Animals: आज की इस रिपोर्ट में हम जानवरों की कुछ ऐसी प्रजातियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विलुप्त होने की कगार पर हैं और यह एक चिंता का विषय है.
लुप्त होते जानवर.
1/5

अमूर तेंदुए अमूर हेइलोंग लैंडस्केप में पाए जाते हैं, जो रूस के सुदूर पूर्व और चीन के आस-पास के क्षेत्रों में फैला है. अमूर तेंदुआ 37 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. यह 19 फीट लंबी और 10 फीट ऊंची छलांग लगा सकता है. इसे मंचूरियन तेंदुए या कोरियाई तेंदुए के रूप में भी जाना जाता है.
2/5

जावन गैंडे की प्रजाति पर भी विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है. ये जावा, इंडोनेशिया में उजंग कुलोन नेशनल पार्क में रहते हैं. जावन गैंडे कभी पूरे पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में भी रहते थे. जावन गैंडे के विलुप्त होने का बड़ा कारण शिकार है. इसके सींग की कीमत काला बाजार में लगभग 30,000 डॉलर प्रति किलोग्राम होती है.
Published at : 15 Oct 2022 02:24 PM (IST)
और देखें

























