एक्सप्लोरर
अकबर से लेकर औरंगजेब ने बनवाए थे इतने मंदिर, जानें कितने मंदिर अब भी मौजूद?
Temples Made By Akbar to Aurangzeb: मुगलों के शासनकाल में सिर्फ मंदिरों को तोड़ने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. लेकिन क्या मुगलों ने मंदिरों का निर्माण भी कराया था.
मुगल काल को देश का सबसे खराब टाइम कहा जाता है. इस समय में मुगलों ने भारत में हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए और बहुतों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया था. मुगलों ने देश में खून की नदियां बहाईं और हिंदू धर्म स्थलों और मंदिरों को तोड़ा था. लेकिन क्या मुगलों ने यानि अकबर से लेकर औरंगजेब तक, उन्होंने मंदिरों का भी निर्माण किया था? अगर ऐसा है तो अभी तक कितने मंदिर मौजूद हैं, चलिए जानें.
1/7

सबसे पहले अगर अकबर की बात करें तो उसने अपने शासनकाल में किसी भी मंदिर का निर्माण नहीं कराया था. हालांकि उसने धार्मिक सहिष्णुता की नीति अपनाई थी और विभिन्न धर्म के लोगों के साथ सम्मान से पेश आया.
2/7

कहा जाता है कि अकबर ने भले ही मंदिर नहीं बनवाए थे, लेकिन उसने हिंदू मंदिरों को अनुदान दिया और उनका सम्मान किया.
3/7

अकबर के बाद जहांगीर का शासनकाल हुआ था. जहांगीर ने कितने मंदिर बनवाए इसका कोई निश्चित आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह पढ़ने को मिलता है कि उसने मंदिर तोड़ने की बजाय, उन्हें संरक्षित करने की नीति अपनाई थी.
4/7

जहांगीर ने व्यक्तिगत रूप से मंदिरों को नुकसान पहुंचाने से परहेज किया था और कई मंदिरों को संरक्षित भी किया था. जैसे कि वृंदावन में गोविंद देव मंदिर को संरक्षित किया और मथुरा में कुछ मंदिरों को संरक्षण दिया.
5/7

शाहजहां ने कोई मंदिर नहीं बनवाया था, बल्कि उसने अपने शासनकाल में कुछ मंदिरों को ध्वस्त करने का भी आदेश दिया था. शाहजहां अपनी स्थापत्य कला के लिए जाना जाता था.
6/7

औरंगजेब के शासनकाल को सबसे क्रूर माना जाता है. उसने तमाम मंदिरों को तोड़ा और न जाने कितने हिंदुओं का कत्लेआम कराया. इसमें मथुरा का केशवदेव मंदिर और सोमनाथ मंदिर भी शामिल हैं.
7/7

ऐसा कहा जाता है कि औरंगजेब ने चित्रकूट में एक मंदिर बनवाया था और उसके नाम जागीर भी लिखी थी. वह चित्रकूट का बालाजी मंदिर है, जहां भगवान बालाजी की एक सोने की मूर्ति भी है.
Published at : 29 Jul 2025 10:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























