एक्सप्लोरर
Al Hutaib Village Of Yemen: दुनिया का एक ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती बारिश, फिर जिंदा कैसे रहते हैं लोग?
Al Hutaib Village Of Yemen: दुनिया में कई जगह हैं जहां बहुत बारिश होती है, लेकिन एक गांव ऐसा भी है, जहां कभी बारिश ही नहीं होती है. यह गांव यमन देश में स्थित है.
Al Hutaib Village Of Yemen: गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके बाद मानसून में जोरदार बारिश होगी. बारिश से फसल अच्छी होती है, गर्मी में कमी आती है और मौसम सुहाना हो जाता है. लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर एक गांव है, वहां कभी भी बारिश नहीं होती है. आपको यह जानकर हैरानी बहुत होगी, लेकिन सच में ऐसा है. चलिए इस अनोखे गांव के बारे में विस्तार से बताते हैं.
1/7

हम जिस गांव के बारे में बात कर रहे हैं, उस गांव का नाम है अल हुतैब. यह गांव यमन देश में स्थित है.
2/7

अल हुतैब एक ऐसा गांव है जहां बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है. अल हुतैब बहुत ही खूबसूरत गांव है.
3/7

यह इतना खूबसूरत है कि यहां पर्यटक खुद को रोक नहीं पाते हैं और पूरा गांव चारों ओर से पहाड़ी से घिरा हुआ है.
4/7

अल हुतैब गांव धरती की सतह से 3200 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. यहां का मौसम हमेशा गर्म रहता है.
5/7

हालांकि सर्दियों में सुबह का मौसम सर्द होता है और सूरज निकलने के बाद का वातावरण बहुत गर्म हो जाता है.
6/7

यहां बारिश न होने की वजह सिर्फ इतनी है कि यह गांव बादलों से ऊपर बसा हुआ है. बारिश के बादल इस गांव के नीचे की ओर बनते हैं और वहीं पर बरसते हैं.
7/7

इस गांव में प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला का संगम देखने को मिलता है. अगर आपको मौका मिले तो यहां जरूर आएं.
Published at : 26 Mar 2025 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























