Bihar Teacher Shot Dead: बिहार में BPSC टीचर की हत्या, स्कूटी पर स्कूल जा रही शिवानी के कनपटी पर मारी गोली
Bihar Teacher Shot Dead: बिहार के अररिया जिले में एक BPSC शिक्षिका, शिवानी वर्मा, की स्कूटी पर स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. 28 वर्षीय शिवानी नरपतगंज के एक स्कूल में अध्यापिका थीं.

बिहार के अररिया जिले में एक BPSC टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह स्कूटी से स्कूल पढ़ाने जा रही थीं. मृतका टीचर की पहचान उत्तर प्रदेश की बाराबंकी निवासी शिवानी वर्मा के रूप में हुई है. शिवानी की उम्र 27-28 साल थी और अररिया में वह किराए का मकान लेकर रह रही थीं. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश उनकी स्कूटी के बगल में आए और शिवानी की कनपटी पर गोली मार दी.
स्कूटी चला रहीं शिवानी वर्मा गोली लगते ही गिर पड़ीं. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अररिया जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर्स ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया.
हत्या के मकसद का अब तक खुलासा नहीं
शिवानी वर्मा अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक स्कूल में टीचर थीं. बुधवार (3 दिसंबर) करीब 8.30 बजे जब फारबिसगंज से नरपतगंज स्कूल जा रही थीं, तो रास्ते में बदमाशों ने गोली मार कर उनकीहत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ जानकारी इकट्ठा करने के बाद आधिकारिक बयान जारी करेगी.
गोली मारकर फरार हो गए बदमाश
वारदात के समय घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने शिवानी को स्कूटी से गिरते देखा. वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ी थीं. उन्हें दो लोगों ने तुरंत कार में लादकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शिवानी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. गोली मारने के बाद बदमाश उसी बाइक से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि शिवानी ने कुछ महीने पहले ही नियोजित शिक्षिका के रूप में अररिया का स्कूल जॉइन किया था. वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. शिवानी के घरवालों से भी संपर्क करने की कोशिश की गई है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. जल्द ही जांच के बाद बयान आने की उम्मीद है.
Source: IOCL






















