एक्सप्लोरर
जब Ranbir Kapoor ने Deepika Padukone को कह दिया था 'फ्लर्ट’, जानिए क्या था पूरा माजरा
1/5

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका भी मौजूद थीं और इस दौरान रणबीर ने दीपिका का कंधा थपथपाते हुए यह भी कहा था, ‘ये अच्छी लड़की है, बड़ी संस्कारी है.' रणबीर ने दीपिका को दाल चावल क्यों कहा इसके बारे में वो कहते हैं, ‘जब मैं दीपिका के साथ काम करता हूं तो मुझे इतना कंफर्टेबल, इतना अच्छा लगता है जैसे मैं घर पर हूं और दाल-चावल के मजे ले रहा हूं.' यानी रणबीर को दीपिका के साथ काम करना दाल-चावल खाने जितना आसान लगता है.
2/5

इसके जवाब में रणबीर ने कहा, ‘देखिए सबसे खराब बात यही है कि आप कुछ बोलते हो और उसके कुछ 4-5 मीनिंग निकल आते हैं. जैसे मैने जवानी में भी कहा था कि फ्लर्टिंग सेहत के लिए अच्छी होती है, तो मैं ये नहीं कह रहा कि ये फ्लर्ट है या कोई गड़बड़ कर रही है. मैं सिर्फ इसे चिढ़ा रहा हूं. इसलिए इसका कोई और मतलब नहीं निकालिए.'
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























