एक्सप्लोरर
Raghu Ram ने क्यों छोड़ा था Roadies? कॉन्ट्रैक्ट को ‘बंधुआ मजदूर’ बताकर खोला था ये राज
Raghu Ram On Quitting Roadies: रघु राम को ‘रोडीज’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि, 6 सीजन तक काम करने के बाद उन्होंने 2009 को शो छोड़ दिया था. आखिर उन्होंने शो क्यों छोड़ा. यहां जानिए.
जानें रघु राम ने क्यों छोड़ा था रोडीज?
1/7

टीवी के फेमस प्रोड्यूसर रघु राम ने जिस ‘रोडीज’ को बनाने में इतनी मेहनत की, उसे 2009 में छोड़ने के फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था. जब लोगों को पता चला कि रघु राम ‘रोडीज’ छोड़ रहे हैं तो लोग काफी हैरान रह गए. ऑडियंस सालों से रघु राम को ‘रोडीज’ में देखने की आदी हो गई थी.
2/7

शो छोड़ने के बाद रघु राम ने इंटरव्यू में कभी भी क्लियर नहीं बताया कि उन्होंने आखिर शो को गुडबाय क्यों कहा. सालों बाद 2013 में रघु राम की ऑटोबायोग्राफी आई, जिसमें आखिरकार रघु राम के ‘रोडीज’ छोड़ने की असली वजह का खुलासा हुआ.
Published at : 17 Apr 2023 02:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























