एक्सप्लोरर
साजिद खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाने वाली नवीना बोले कौन हैं? नेटवर्थ जान लगेगा शॉक्ड
Who is Navina Bole? नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान पर आरोप लगाए हैं. नवीना ने कहा कि साजिद खान ने उन्हें कपड़े खोलने के लिए कहा था.
टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने साजिद खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए. नवीना ने कहा कि साजिद खान ने उन्हें स्टेज पर बिकिनी पहनने को कहा था. हालांकि, उन्होंने डायरेक्टर को कहा कि वो घर जाकर लेकर आती हैं और फिर साजिद खान ने उन्हें 50 कॉल्स किए थे.
1/7

नवीना ने कहा, 'साजिद खान बहुत ही बेकार, भयानक आदमी है. मैं उनसे कभी नहीं मिलना चाहूंगी. जब महिला को बेइज्जत करना हो तो वो सोचते नहीं. जब उन्होंने मुझे कॉल किया तो मैं एक्साइटेड थी. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा- तुम अपने कपड़े खोलकर मेरे सामने बिकिनी में क्यों नहीं बैठती? मैं देखना चाहता हूं कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कम्फर्टबल हो.'
2/7

अपने इस बयान के बाद से नवीना बोले चर्चा में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं नवीना बोले कौन है?
Published at : 28 Apr 2025 01:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड























