एक्सप्लोरर
Hina Khan और उर्वशी ढोलकिया की वजह से क्यों प्रेशर में आ गई थीं आमना शरीफ! एक्ट्रेस ने बताई थी चौंकाने वाली वजह
Aamna Sharif: आमना शरीफ ने शो कहीं तो होगा से दर्शकों को अपना फैन बना दिया था. इस शो में एक्ट्रेस सीधी साधी लड़की का किरदार निभाती थीं जिसका नाम था कशिश, इसके बाद उन्होंने एकता कपूर का एक और शो किया.
एक्ट्रेस अमाना शरीफ
1/6

एक्ट्रेस अमाना शरीफ ने साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस एकता कपूर के शो कहीं तो होगा में नजर आई थीं.
2/6

इस शो में उन्होंने एक आदर्शों वाली लड़की का किरदार निभाया था. वहीं उन्होंने इसी साल कसौटी जिंदगी की शो में काम किया था. श्वेता तिवारी के इस शो में वे गेस्ट अपीयरेंस में दिखी थीं.
3/6

इसके अलावा एक्ट्रेस काव्यायंजली और कुमकुम में भी दिखी थीं.
4/6

कुछ अन्य शोज के बाद एक्ट्रेस ने साल 2019 में kasautii zindagii kay 2 में काम किया. इस शो में एक्ट्रेस ने पहली बार निगेटिव रोल निभाया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस निगेटिव रोल को करने के बाद उनकी मेंटल हेल्थ में फर्क आने लगा था.
5/6

स्पॉटबॉय के मुताबिक, उन्होंने ये भी बताया था कि इस एपिसोड में एक सीन था जिसमें उन्हें एक न्यू बॉर्न बेबी को हानि पहुंचानी थी. इस तरह के शॉट्स से वे बाद में डिस्टर्ब हो गई थीं.
6/6

तो वहीं आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने कहा था- उर्वशी ढोलकिया और हिना खान ने दोनों सीजन में कमाल काम किया था. इस वजह से उनके कंधों पर इस रोल को लेकर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी. आडियंस ने उन्हें बहुत पसंद किया था ऐसे में अमाना पर इस वजह से एक तरह का प्रेशर आ गया था.
Published at : 29 May 2023 07:51 AM (IST)
और देखें























