एक्सप्लोरर
Valentine Week 2024: रोज़ डे पर इन रोमांटिक गानों के साथ करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को बताएं अपने दिल की बात
Valentine's Week: वैलेंटाइन वीक का आगाज हो गया है. 7 फरवरी को Rose Day के तौर पर लोग मनाते हैं. वहीं, प्यार में पड़े आशिक गुलाब के साथ-साथ इन खूबसूरत गानों के साथ अपने दिल की बात कह सकते हैं.
रोज़ डे पर इन रोमांटिक गानों से करें पार्टनर को प्रपोज
1/7

लव बर्ड्स फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के गाने 'गुलाबी' को अपने प्यार को जाहिर करने के लिए अपने पार्टनर को भेज सकते हैं.
2/7

फिल्म आशिकी 2 का गाना 'तुम ही हो' भी प्यार के इज़हार के लिए बेस्ट सॉन्ग है.
3/7

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पर फिल्माया फिल्म लव आज कल का गाना 'शायद' भी रोज़ डे पर सुन सकते हैं
4/7

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का गाना 'इश्क वाला लव' भी रोज़ डे के लिए बेस्ट सॉन्ग है.
5/7

पुराने गाने भी प्यार के इजहार के लिए काफी रोमांटिक चॉइस है. फिल्म बीवी हो तो ऐसी के गाने 'फूल गुलाब का' भी काफी रोमांटिक सॉन्ग है.
6/7

फिल्म ओके जानू का टाइटल ट्रैक 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' भी इस लिस्ट में शामिल गानों में से एक है.
7/7

राजेश खन्ना का पॉपुलर सॉन्ग 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं' भी रोज़ डे पर लोगों के पसंदीदा गानों में शामिल है.
Published at : 07 Feb 2024 12:10 PM (IST)
और देखें






















