एक्सप्लोरर
TRP Report: इस शो ने छीना ‘अनुपमा’ का ताज, टॉप 5 की लिस्ट से गायब हुआ ‘तारक मेहता’, देखें टॉप शोज की रिपोर्ट
TV TRP Report: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें अनुपमा को बड़ा झटका लगता दिखाई दिया. चलिए जानते हैं टॉप 10 में कौन-कौन से शोज शामिल है.
हर गुरुवार के दिन टीवी की टीआरपी रिपोर्ट आती है. जिसमें छोटे पर्दे पर किस सीरियल्स को सबसे ज्यादा पसंद और किसे नापसंद किया जाता है, ये पता चलता है. हमेशा नंबर वन पर अपनी जगह बनाने वाला ‘अनुपमा’ को इस हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ ने मात दे दी है. नीचे देखिए बाकी शोज का हाल क्या रहा....
1/7

उड़ने की आशा – एक्टर कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा के सीरियल ‘उड़ने की आशा’ ने इस हफ्ते पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. शो को 2.3 की रेटिंग मिली है.
2/7

अनुपमा - वहीं टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते बड़ा झटका लगा. पहले नंबर से ये शो लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है शो 2.2 की रेटिंग मिली.
3/7

ये रिश्ता क्या कहलाता है – पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शो को 2.1 की रेटिंग मिली है.
4/7

एडवोकेट अंजलि अवस्थी – इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ ने जगह बनाई है. इस शो ने 2.0 की हासिल की है.
5/7

जादू तेरी नजर - जैन इबाद खान और खुशी दुबे का ‘जादू तेरी नजर’ पांचवें नंबर पर रहा है. ये हॉरर शो है. जिसे 1.9 की रेटिंग मिली है.
6/7

झनक – टीवी शो ‘झनक’ को इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगह मिली है. शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं इसे 1.8 की रेटिंग मिली है.
7/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा – वहीं टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता’ इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट से गायब रहा. शो को सातवें नंबर पर जगह मिली. इसे 1.7 की रेटिंग मिली है. इनके अलावा टॉप 10 में मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति तप त्याग तांडव और लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड ने अपनी जगह बनाई है.
Published at : 06 Mar 2025 04:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























