एक्सप्लोरर
TRP List: रेस में फिर आगे निकलीं अनुपमा, देखिए टॉप 5 में कौन-कौन सा शो हुआ शुमार, किसकी टीआरपी का हुआ बंटाधार
Top 5 Tv Shows : अगर आप इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म हो चुका है. क्योंकि इन शोज की टॉप टीआरपी लिस्ट में कौन-कौन से शो शुमार हैं इसकी डिटेल हम लेकर आ चुके हैं.
टॉप 5 टीवी शो
1/6

टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर फिर एक बार अपनी जगह हासिल करते हुए रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने 2.9 रेटिंग के साथ बाजी मार ली है.
2/6

टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर है टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में'. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को खुद से बांधे दिख रहे हैं.
3/6

2.5 रेटिंग्स के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर टीवी सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी जगह बनाता नजर आया.
4/6

चौथे नंबर पर स्टार प्लस के हिट शो इमली ने अपनी कुर्सी जमाई हुई है.
5/6

निहारिका और महेश की जोड़ी ने फालतू सीरियल को 2.1 रेटिंग के साथ टॉप 5 चार्ट में एंटर करवा दिया है.
6/6

तेजस्वी प्रकाश के हिट शो नागिन का वह दबदबा फीका पड़ता जा रहा है. इस इस हफ्ते नागिन की टीआरपी घटती नजर आई है. नागिन शो टॉप 10 से निकलकर नंबर 13 पर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते दिखा है.
Published at : 31 Mar 2023 01:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























