एक्सप्लोरर
तान्या मित्तल करेंगी एकता कपूर के शो से डेब्यू, कभी बड़ें लोगों संग काम करने को लेकर कही थी ये बात, अब हो रही हैं ट्रोल
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की टॉप कंटेस्टेंट में से एक हैं. तान्या अपने गेम से ज्यादा अपनी अमीरी को लेकर डींगे हांकने की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक बार फिर से वो लाइमलाइट में हैं.
तान्या मित्तल कुछ भी करती हैं या कहती हैं वो मुद्दा बन जाता है. अपने बेबाक बयान को लेकर तान्या हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं, एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
1/7

बिग बॉस 19 के एक एपिसोड के दौरान एकता कपूर शो में पहुंची थीं. उस दौरान उन्होंने तान्या मित्तल को अपने शो में काम करने का ऑफर दिया.
2/7

एकता कपूर का ऑफर मिलने के बाद तान्या खुशी से झूम उठी. इतना ही नहीं वो घरवालों के सामने सास बहू शोज की बहू की तरह एक्टिंग करने लगी.
3/7

इसी बीच तान्या का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है.उस इंटरव्यू में तान्या ने खुद कहा था कि वो जिंदगी में किसी बड़े डायरेक्टर के संग काम नहीं करेंगी.
4/7

तान्या मित्तल ने उस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सभी लोग करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर के पीछे भागते हैं लेकिन वो वैसा नहीं करेंगी.
5/7

तान्या ने कहा था कि मैं चाहती हूं एक छोटा डायरेक्टर हो जिसके साथ कोई बड़ी एक्ट्रेस ना काम करना चाहती हो, मैं उसके साथ काम करूंगी.
6/7

तान्या ने कहा कि टैलेंटेड डायरेक्टर होगा तो मैं फ्री में काम करूंगी. उन्होंने कहा था कि मेरी सोच बहुत अलग है, वो किसी बड़े शख्स से नहीं मिलेंगी.
7/7

तान्या ने कहा था कि उन्हें छोटे लोगों से मिलना है, छोटा काम करना है उसे बड़ा बनाना है. तान्या का ये इंटरव्यू देखने को बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि अब वो एकता कपूर के संग काम करने के लिए एक्साइटेड दिख रही हैं.
Published at : 26 Nov 2025 03:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























