एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जब ’चंपक चाचा’ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी थीं ‘बबीता जी’, एक्टर की इस हरकत से हुई थीं परेशान
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 15 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो को छोटे से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए आज शो से जुड़ा एक बेहद फनी किस्सा लाए है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
1/6

साल 2008 में टीवी पर शुरू होने वाला शो ‘तारक मेहता’ दर्शकों का फेवरेट शो है. जिसके हर किरदार पर ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी लोग खूब प्यार बरसाते हैं. शो के सभी एक्टर पर्दे पर जितनी मस्ती करते हैं उससे ज्यादा धमाल वो पर्दे के पीछे यानि शूटिंग के दौरान मचाते हैं. जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर देखने को मिलती है.
2/6

लेकिन आज हम आपको शो में ‘चंपक चाचा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर का वो किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उनके पीछे बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता एक बार चप्पल लेकर दौड़ी थीं. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा.......
3/6

इस बात का खुलासा शो में अंबिका राजनकर यानि कोमल हाथी बनी एक्ट्रेस ने किया था. उन्होंने बताया था कि, “ एक बार सेट पर सांप वाले एपिसोड की शूटिंग हो चल रही थी. तभी अमित ने मुनमुन पर नकली सांप फेंक दिया और वो उनके पीछे चप्पल लेकर पूरे सेट पर भागी थीं..”
4/6

दरअसल एक बार शूटिंग के दौरान चंपक चाचा यानि अमित भटट् ने एक बार मुनमुन दत्ता पर नकली सांप फेंक दिया था. जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी ज्यादा नाराज हो गई थीं. इतना ही नहीं मुनमुन इतनी खफा हुई थी कि वो अमित भट्ट के पीछे चप्पल लेकर दौड़ पड़ी थी.
5/6

इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि सेट पर सबसे ज्यादा शरारतें बाबूजी यानी अमित भट्ट ही करते हैं..लेकिन अब हम सब एक फैमिली बन चुके हैं. इसलिए हमारे बीच मस्ती मजाक चलता रहता है.
6/6

बता दें कि शो में दयाबेन और जेठालाल के अलावा दर्शक बबीता जी और जेठालाल के बीच होने वाली फ्लर्टिंग को भी काफी पसंद करते हैं.
Published at : 24 Aug 2023 07:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























