एक्सप्लोरर
TMKOC: ‘पोपटलाल’ से ज्यादा फीस लेते हैं ‘आत्माराम भिड़े’, इतने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Atmaram Bhide: लॉन्गेस्ट टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘आत्माराम भिड़े’ उर्फ मंदार चंदवादकर रियल लाइफ में बहुत अमीर हैं. जानें उनकी कुल संपत्ति के बारे में.
जानिए आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं 'तारक मेहता' के 'आत्माराम' (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/Mandar Chandwadkar)
1/7

असित मोदी का फैमिली ड्रामा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से टीवी पर अपना दबदबा बनाए हुए है. इस शो ने कई ऐसे सितारों को नेम और फेम दिया है.
2/7

‘आत्माराम भिड़े’ भी उन्हीं में से एक हैं. शो में आत्मराम भिड़े अहम किरदारों में से एक हैं, जिनकी एक अलग फैन-फॉलोइंग है.
3/7

‘आत्मराम भिड़े’ का रोल मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) निभाते हैं. 46 साल के मंदार पिछले 14 सालों से ‘तारक मेहता’ से जुड़े हुए हैं.
4/7

मंदार आज ‘तारक मेहता’ में अपने रोल के लिए प्रति एपिसोड मोटा पैसा चार्ज करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पोपटलाल (श्याम पाठक) से भी ज्यादा सैलरी है. पोपटलाल की जहां 60 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस है, जबकि मंदार की 80 हजार रुपये है.
5/7

‘आत्माराम भिड़े’ उर्फ मंदार चंदवादकर के पास संपत्ति की भी कमी नहीं है. ‘प्राइम्स वर्ल्ड’ की रिपोर्ट की माने तो मंदार की कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये है.
6/7

मंदार चंदवादकर की कमाई का जरिया एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है. फिलहाल, वह ‘तारक मेहता’ में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं.
7/7

मंदार चंदवादकर की रियल लाइफ फैमिली की बात करें तो उनकी रियल लाइफ वाइफ का नाम स्नेहल है. उन्हें एक बेटा भी है, जिसका नाम पार्थ है.
Published at : 06 Jan 2023 09:31 AM (IST)
और देखें
























