एक्सप्लोरर
एक्टिंग छोड़ी, दिवालिया हुआ, बर्बाद हुई फसल... आज किसान बनकर ऐसी जिंदगी जी रहा ये एक्टर
Rajesh Kumar: साराभाई बनाम साराभाई अभिनेता राजेश कुमार, जो रोसेश साराभाई की भूमिका निभाने के बाद प्रसिद्ध हुए, ने अपनी परेशानियों के बारे में खुलासा किया है
साराभाई बनाम साराभाई अभिनेता राजेश कुमार
1/6

हिट टेलीविजन शो साराभाई वर्सेस साराभाई में रोसेश साराभाई का किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने अभिनय से पीछे हटने और खेती पर काम करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की.
2/6

उन्होंने कहा कि वह शो बिजनेस की मार से तंग आ चुके थे और जिस तरह का काम उन्हें मिल रहा था, उससे वह संतुष्ट नहीं थे. लेकिन उचित ज्ञान के बिना एक नए पेशे में उतरना आसान नहीं था, क्योंकि कुछ ही वर्षों में उन्होंने अपनी जीवन भर की बचत खो दी और दिवालिया हो गए.
Published at : 23 Nov 2023 10:26 PM (IST)
और देखें























