एक्सप्लोरर
'Office Office'...याद हैं आपको इनके सभी मजेदाऱ किरदार, इतने सालों में पूरा बदल चुका है इनका लुक, जानिए कौन क्या कर रहा है?
ऑफिस ऑफिस कास्ट
1/8

कहीं ख़ुशामत.. कहीं शिफारिश़...कहीं मामला डिसमिस..ऑफिस ऑफिस... ये लाइन सुनकर बहुत से लोग कुछ साल पीछे जरूर चले गए होंगे. साल 2001 में शुरू हुआ कॉमेडी शो 'ऑफिस ऑफिस' (Office Office) टीवी का फेमस शो रहा है. शो में पंकज कपूर (Pankaj Kapur), संजय मिश्रा (SAnjay Mishra), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa), असावरी जोशी, इवा ग्रोवर, हेमंत पांडे और देवेन भोजानी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. आज हम आपको ऑफिस ऑफिस के इन्हीं कलाकारों के बारें में बताने जा रहे हैं.
2/8

'ऑफिस ऑफिस' के लीड कलाकार पंकज कपूर थे. पंकज कपूर पहले भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा थे और आज भी हैं. पंकज कपूर लंबे समय तक फिल्में और टीवी दोनों में काम करते आए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में जर्सी भी शामिल है, जिसके लीड रोल में उनके बेटे शाहिद कपूर होंगे.
Published at : 11 Feb 2022 08:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























