एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
'Office Office'...याद हैं आपको इनके सभी मजेदाऱ किरदार, इतने सालों में पूरा बदल चुका है इनका लुक, जानिए कौन क्या कर रहा है?
ऑफिस ऑफिस कास्ट
1/8

कहीं ख़ुशामत.. कहीं शिफारिश़...कहीं मामला डिसमिस..ऑफिस ऑफिस... ये लाइन सुनकर बहुत से लोग कुछ साल पीछे जरूर चले गए होंगे. साल 2001 में शुरू हुआ कॉमेडी शो 'ऑफिस ऑफिस' (Office Office) टीवी का फेमस शो रहा है. शो में पंकज कपूर (Pankaj Kapur), संजय मिश्रा (SAnjay Mishra), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa), असावरी जोशी, इवा ग्रोवर, हेमंत पांडे और देवेन भोजानी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. आज हम आपको ऑफिस ऑफिस के इन्हीं कलाकारों के बारें में बताने जा रहे हैं.
2/8

'ऑफिस ऑफिस' के लीड कलाकार पंकज कपूर थे. पंकज कपूर पहले भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा थे और आज भी हैं. पंकज कपूर लंबे समय तक फिल्में और टीवी दोनों में काम करते आए हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में जर्सी भी शामिल है, जिसके लीड रोल में उनके बेटे शाहिद कपूर होंगे.
3/8

संजय मिश्रा ने ऑफिस-ऑफिस में शुक्ला का किरदार निभाया था. उनका ये किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. संजय मिश्रा उस वक्त छोटे कलाकार थे, लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्टर और बड़े कॉमेडियन हैं. वह इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं.
4/8

एक्टर देवेन भोजानी शो के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक थे. देवेन आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया लेकिन बीच में एक लंबा ब्रेक लिया. दो साल पहले शुरू हुए टीवी शो भाकरवाड़ी से उन्होंने कमबैक किया.
5/8

असवारी जोशी शो में उषा जी का किरदार निभाती थीं. उन्हें श्रीदेवी का कॉपी भी कहा जाता था. शो में वह सुपरहिट हुईं, लेकिन उन्होंने टीवी की दुनिया से एक लंबा ब्रेक लिया और इस साल मार्च में मराठी टीवी शो 'स्वाभिमान शोध अस्तित्वचा' से कमबैक किया है.
6/8

शो में पांडे जी का किरदार निभाने वाले हेमंत पांडे ने उस वक्त एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ऑफिस-ऑफिस से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और वह 2011 तक अलग-अलग टीवी शोज और फिल्मों में काम करते रहे हैं, लेकिन इसके बाद से उन्हें काम मिलना बहुत कम हुआ है.
7/8

मनोज पाहवा भी उस वक्त इंडस्ट्री में कुछ खास बड़ा चेहरा नहीं थे. लेकिन शो ने उनके किरदार को चमका दिया. उन्होंने इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. आज वह लगभग हर कॉमेडी फिल्मों में होते हैं. हाल ही में वो फिल्म मिमी में भी नजर आए थे.
8/8

टीना शर्मा का किरदार निभाने वालीं इवा ग्रोवर ने शो से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. हालांकि इससे पहले वो कई फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. वह साल 2015 तक टीवी और फिल्मों में काम करती रही हैं. लेकिन इसके बाद से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना लीं. हालांकि वो अभी क्या कर रही हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Published at : 11 Feb 2022 08:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड


























