एक्सप्लोरर
Unconquered Indian Forts: भारत के वो किले जिन्हें कभी नहीं जीत पाए अंग्रेज, जानकर होगा गर्व
Unconquered Indian Forts: भारत में कुछ ऐसे किले भी हैं जिन्हें आज तक कोई भी नहीं जीत पाया. आइए जानते हैं कौन से हैं वे किले और उनका इतिहास.
Unconquered Indian Forts: भारतीय इतिहास का हर अध्याय विदेशी जीत के साथ खत्म नहीं होता. ब्रिटिश मिलिट्री पावर के चरम पर कुछ किले ऐसे भी थे जिन्हें ताकत से जीतना नामुमकिन साबित हुआ. शानदार आर्किटेक्चर, राजनीतिक जगहों और स्थानीय विरोध की वजह से ये किले अजेय ही रहे. आइए जानते हैं उन किलों के बारे में.
1/6

लोहागढ़ किले ने अपना यह खिताब ईमानदारी से कमाया है. इस किले की दीवारों पर ब्रिटिश तोप के गोले दागे गए लेकिन इस किले का कुछ नहीं बिगड़ा. ब्रिटिश जनरल लॉर्ड लेक ने 1805 में इस पर पांच बार हमला किया और हर बार नाकाम रहा.
2/6

अरब सागर में एक चट्टान पर बना मुरुद जंजीरा किला चारों तरफ से पानी से घिरा है. ब्रिटिश, पुर्तगाली, डच और मराठों ने इसे जीतने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. खास बात यह है कि यह किला 1947 में भारत की आजादी तक आजाद ही रहा.
Published at : 21 Dec 2025 04:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























