बागी बेटी की KILLER मोहब्बत
बॉयफ्रेंड का ख्याल....दोपहर में उससे मिलने की बेचैनी....शाम में मुलाकात की अधूरी बातें...और रात में एक बार बॉयफ्रेंड से मिलने की तमन्ना....सतरह साल की उस लड़की को जब से प्यार हुआ था...बॉयफ्रेंड ही उसकी जिदंगी बन गया था...ल़डकी ने सोच लिया था- वो शादी करेगी तो अपने बॉयफ्रेड से ही करेगी...लेकिन पिता को बेटी की ये मोहब्बत कबूल नहीं थी...और फिर जो हुआ उसकी खूनी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी
वो सिर्फ सतरह साल की थी....लेकिन उसका दिल इलाके के एक बदनाम लड़के के लिए ध़डकता था...
वो जानती थी मोहब्बत की इस कहानी में उसने जिस लडके को अपना हीरो बनाया है....जिसे वो टूटकर प्यार करती है...वो कही से भी उसके काबिल नहीं है....लेकिन इसके बाद भी उसकी हर सांस पर लिखा था प्रेमी का नाम....
घरवाले नाबालिग बेटी की मोहब्बत से अंजान थे...वो नहीं जानते थे उनकी लाडली एक आवारा लडके से प्यार करती है...और जब इस सीक्रेट लव स्टोरी का खुलासा हुआ,...तो मच गया बवाल,,,
पिता को बेटी की मोहब्बत कबूल नहीं थी...औऱ बेटी हर हाल में अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी....नतीजा ये हुआ कि पहले बाप-बेटी का रिश्ता बिगड़ा....और फिर पापा की परी बन गई अपने ही पिता की खूनी....






































