एक्सप्लोरर
कहां गुम हो गए ‘उतरन’ के वीर? रश्मि देसाई से तलाक के बाद बदली पूरी जिंदगी
Nandish Singh Birthday:कभी टीवी की दुनिया के सुपरस्टार रहे नंदीश सिंह संधू आज लाइमलाइट से दूर हैं. टीवी शो ‘उतरन’ में वीर सिंह बुंदेला का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों के बीच पहचान बनाई थीं.
नंदीश सिंह 25 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इसी वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कभी टीवी स्क्रीन पर छाए रहने वाले नंदीश को फैंस आज भी मिस करते हैं. उन्हें दोबारा छोटे पर्दे पर देखने की चाह रखते हैं. ऐसे में सवाल यही है कि आजकल नंदीश कहां हैं और क्या कर रहे हैं. चलिए, जानते हैं उनके मौजूदा सफर के बारे में...
1/8

2009 से 2012 तक कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘उतरन’ में वीर सिंह बुंदेला बनकर नंदीश सिंह संधू दर्शकों के फेवरेट एक्टर बन गए थे. इस शो से उनके करियर को एक मुकाम मिला, जिससे वे सफलता की मंजिल चढ़ते गए. मगर उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों ने उन्हें लाइमलाइट से दूर कर दिया.
2/8

आपको बता दें कि नंदीश सिंह संधू की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. नंदीश और रश्मि की पहली मुलाकात ‘उतरन’ के सेट पर पर हुई थी. नंदीश सिंह और रश्मि देसाई की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
Published at : 20 Dec 2025 02:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























