एक्सप्लोरर
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, 'ये हैं मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में फिर से नया लीप आने वाला है.नए लीप से शो में एक और एंट्री होगी. इस एंट्री से शो की कहानी जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के साथ आगे बढ़ेगी.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बढ़ते दिन के साथ काफी मजेदार और दिलचस्प होती जा रही है. शो में 6 साल का बड़ा लीप शो इसकी कहानी को दोगुनी मजेदार बन जाएगी. मेकर्स इसे टीवी की दुनिया की सुपरहिट शो बनाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
1/7

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो में मेकर्स ने 6 साल का लीप जोड़ा है. इस लीप में टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस स्वाति शर्मा शामिल होगीं. IWM Buzz के अनुसार, स्वाति शर्मा शो के लीप के बाद के एपिसोड में एंट्री करेंगी. उनका किरदार तुलसी के साथ रहेगा और उम्मीद है कि वह आने वाले ट्विस्ट को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगी.
2/7

रिपोर्ट के अनुसार, लीप से कहानी में बड़ा बदलाव आएगा. अभी आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर अलग-अलग रहेंगे. स्वाति के आने से नए डायनामिक्स आने और फैमिली ड्रामा बढ़ने की उम्मीद है.
Published at : 21 Dec 2025 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























