एक्सप्लोरर
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होने वाली है टीवी के इस हैंडसम हीरो की एंट्री, 'तुलसी विरानी' की बढ़ाएगा मुश्किलें
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 टीवी पर दस्तक दे चुका है और ऑडियंस इसे बहुत पसंद कर रही है. हालिया अपडेट के मुताबिक शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. आइए जानते हैं पूरी बात.
एकता कपूर के इस आइकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे दी है. इस शो को अभी टीवी पर आए 2 ही दिन हुए है और ऑडियंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच ये खबर आई है कि शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है.
1/7

स्मृति ईरानी के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने 29 जुलाई को टीवी पर दस्तक दिया. इसके बाद फैंस में एक अलग खुशी देखने को मिली है. इस शो के साथ दर्शकों के इमोशंस जुड़े हैं और वो हर रोज इस आइकोनिक शो के नए अपडेट जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
2/7

सीरियल के मेकर्स भी कहानी में तेजी से बदलाव ला रहे हैं. हालिया खबरों की माने तो बहुत जल्द एक नए शख्स की एंट्री इस शो में होने वाली है जो तुलसी वीरानी की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.
3/7

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में जल्द ही टीवी एक्टर निर्वाण आनंद एंट्री करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता इस शो में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
4/7

इस बात की पुष्टि अभिनेता ने खुद की है. टेली चक्कर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, हां ये बात सच है कि मैं सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर रहा हूं. एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
5/7

निर्वाण आनंद का कहना है कि फिलहाल वो अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने काम शुरू कर दिया है.
6/7

इस सीरियल में काम करने को लेकर उन्होंने अपना एक्साइटमेंट जताया है निर्वाण आनंद ने कहा, 'जब पहली बार मैंने सेट में एंट्री की तो मैंने बड़ा सा बोर्ड लगा देखा जिस पर शांति निकेतन लिखा था. ये बोर्ड देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.'
7/7

अब निर्वाण आनंद तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी और मिहिर वीरानी यानी अमर उपाध्याय संग काम करने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं. सीरियल की कहानी के मुताबिक अभिनेता का किरदार ऐसा होगा जो तुलसी और मिहिर के जीवन में तूफान लाने वाला है.
Published at : 31 Jul 2025 02:01 PM (IST)
और देखें























