एक्सप्लोरर
Kaushiki Rathore On Casting Couch: कास्टिंग काउच पर छलका टीवी एक्ट्रेस कौशिकी राठौड़ का दर्द, बोलीं – ‘काम के बदले की गंदी डिमांड'
Tv Story: ग्लैमरस की दुनिया में पहचान बनाने के लिए कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है. जिसमें से एक कास्टिंग काउच भी है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कौशिकी राठौर का भी कास्टिंग काउच पर दर्द झलका है.
कौशिकी राठोड़ ने की कास्टिंग काउच पर बात
1/5

आईएएनएस से बात करते हुए कौशिकी ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दौर को याद किया और कई चौंका देने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा कि "इंडस्ट्री बहुत बदल गई है लेकिन एक चीज जो नहीं बदली है वो काम के बदले में एहसान मांगना यानि कास्टिंग काउच है..मेरे साथ ये घटना तब हुई जब मैंने ऑडिशन देना शुरू किया था और मुझे साउथ प्रोजेक्ट में मौका मिला."
2/5

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि 'सारी चीजें फाइनल हो गईं, लेकिन जब उन्होंने मुझे कांट्रैक्ट दिया तो उन्होंने अपनी कुछ शर्तें मेरे सामने रखी. जिसके बाद मुझसे समझौता करने के लिए कहा गया.'
Published at : 27 Jan 2023 06:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























