एक्सप्लोरर
TRP के चक्कर में बंद होंगे ये टीवी शोज, 'नागिन 6' सहित इन सीरियल्स का नाम जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे
TV Shows OFF AIR Because of Low TRP: कलर्स और सोनी टीवी के कई बड़े सीरियल्स टीआरपी के लिए तरस रहे हैं. दर्शकों की निराशा झेलते ये शोज जल्द ही डब्बा बंद होने के कगार पर हैं.
टीवी शोज लिस्ट
1/6

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) का हिट शो 'नागिन 6 (Naagin 6)' भी टीआरपी लिस्ट में काफी निचले पायदान पर है. एकता कपूर के इस हिट शो के दिसंबर में बंद होने की खबर है.
2/6

सोनी टीवी पर शो 'अपनापन (Apnapan) ऑफ एयर हो रहा है, इसमें राजश्री ठाकुर और सीजेन खान ने अभिनय किया था.
3/6

संगीता घोष का शो 'स्वर्ण घर (Swarn Ghar) भी जल्द ही बंद होने वाला है, कथित तौर पर इसे दो हफ्ते और टेलीकास्ट होने की छूट मिली है लेकिन गिरती टीआरपी के चलते ये शो इसी साल डब्बा बंद हो जाएगा.
4/6

यशोमती मैय्या के नंदलाला (Yashomati Maiyya Ke Nandlala) यह एक पौराणिक शो है जिसे दर्शक नहीं मिल रहे. इस शो के भी ऑफ एयर होने की खबरें हैं, तुर्की ड्रामा '1001 नाइट्स कथा अनकही' का रीमेक इसकी जगह लेगा. अदनान खान, अदिति देव शर्मा और शीन दास मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
5/6

सब टीवी का शो 'धरम योद्धा गरुण (Dharam Yoddha Garud)'भी ऑफ एयर होने वाला है. नया शो 'दिल दियां गल्लां' इसे रिप्लेस करेगा. नए शो में कावेरी प्रियम और हर्षद अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे.
6/6

हरफूल- मोहिनी (Harphoul Mohini) शो भी जल्द बंद हो जाएगा, इस शो की कहानी भले हटके रही हो लेकिन इसे दर्शक खास पसंद नहीं कर रहे. रिपोर्ट्स हैं कि, 'इमली' फेम फहमान खान और कृतिका सिंह यादव का नया शो 'प्यार के सात वचन धर्म पत्नी' इसकी जगह लेगा.
Published at : 03 Nov 2022 04:02 PM (IST)
और देखें























