एक्सप्लोरर
Devoleena Bhattacharya House: मुंबई में बेहद आलीशान है देवोलीना भट्टाचार्य का आशियाना, देखिए खूबसूरत घर की इनसाइड तस्वीरें
Devoleena Bhattacharya: देवोलीना भट्टाचार्य ने हाल ही में बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी की है. जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनका खूबसूरत घर दिखाने जा रहे हैं.
देखिए देवोलीना भट्टाचार्य के घर की तस्वीरें (इमेज क्रेडिट – देवोलीना भट्टाचार्य इंस्टाग्राम)
1/8

देवोलीना मुंबई के पॉश एरिया में एक लग्जरी फ्लैट में रहती हैं. जिसका हर कोना एक्ट्रेस ने बड़े ही मन से डेकोरेट किया हुआ है.
2/8

घर का लिविंग रूम काफी बड़ा है. जहां पर ग्रे कलर का सोफा लगाया गया है और उसपर मल्टी कलर के कुशन रखे गए है.
3/8

ये तस्वीर देवोलीना ने दिवाली पर शेयर की थी. जिसमें वो रंगोली बना रही थीं. वहीं घर की बात करें तो घर को सुंदर बनाने के लिए उसमें मार्बल फ्लोरिंग और वुडन वर्क भी किया गया है.
4/8

ये देवोलीना के घर के लिविंग एरेिया का दूसरा कोना है. जहां पर ग्लास विंडो लगाई गई. जिससे शहर का सुंदर नजारा दिखता है.
5/8

घर की एक जगह पर ब्राउन काउच रखा गया है. जिसके पीछ की दीवार एक्ट्रेस की तस्वीरों से सजाई गई है.
6/8

घर की बालकनी भी काफी स्पेशियस है. जहां पर कई तरह के पौधे भी लगाए गए हैं. इसकी झलक कई बार देवोलीना इंस्टाग्राम पर दिखा चुकी हैं.
7/8

देवोलीना ने घर को क्लासी लुक देने के लिए अंदर भी कुछ पौधे रखे है. दीवार पर एक्सपेंसिव पेंटिग भी लगाई हुई हैं.
8/8

बता दें कि देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की है. जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.
Published at : 20 Dec 2022 04:51 PM (IST)
और देखें























