एक्सप्लोरर
Dalljiet Kaur शादी के बाद ऑफिशियली केन्या में हुईं शिफ्ट, पति के साथ ससुराल से शेयर की ये तस्वीरें
Dalljiet Kaur Photos: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल संग ब्याह रचाकर अब देश छोड़ केन्या में शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने अपने ससुराल से तस्वीरें शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं.
दलजीत कौर केन्या हुईं शिफ्ट
1/7

‘छोटी सरदारनी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘कुलवधू’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं.
2/7

18 मार्च 2023 को दलजीत कौर ने केन्या के रहने वाले NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से धूमधाम से शादी रचाई थी.
3/7

अब शादी के बाद दलजीत कौर अपने पति के साथ ऑफिशियली केन्या में शिफ्ट हो गई हैं. एक्ट्रेस ने वहां से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
4/7

तस्वीरों में दलजीत के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. एक फोटो में साइकलिंग के बाद हेलमेट पहने पति के साथ पोज दे रही हैं तो बाकी फोटोज में वह जिम में नजर आ रही हैं.
5/7

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दलजीत कौर ने कैप्शन में लिखा है, “आज ऑफिशियल केन्या में मूव हो गई. बहुत सारा पागलपन हो... ज्यादा हंसी हो... बहुत सारी खूबसूरत यादें हों... जादू शुरू होने दो.”
6/7

दलजीत कौर केन्या शिफ्ट होने से पहले पति निखिल पटेल के साथ बैंकोक में हनीमून एंजॉय करने गई थीं, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
7/7

बात करें दलजीत की पर्सनल लाइफ की तो उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी. 2015 में उनका तलाक हो गया था. शालीन और उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जेयडन है. वहीं, निखिल भी तलाकशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं.
Published at : 26 Mar 2023 07:41 AM (IST)
और देखें























